गोलाबाजार, गोरखपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर द्वारा गोवंश की तस्करी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला अजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष गोला धीरेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में एस आई रितेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार की सुबह पांच बजे लमतिया पेट्रोल पंप के पास स्थित नहर पल से मुखबीर की सूचना पर.मनोज यादव पुत्र रणजीत यादव निवासी ग्राम भरथरी थाना उरुवा बाजार सत्यराम यादव उर्फ सतिराम यादव उर्फ पहुना पुत्र राम दुलारे यादव निवासी ग्राम पटखौली थाना धनघटा जिला संत कबीर नगर हाल मुकाम ग्राम भरथरी थाना उरुवा बाजार .सोनू दुबे उर्फ संदीप दुबे पुत्र मारकंडे दुबे निवासी ग्राम रामरूप बरईपार थाना गोला .यासीन खान उर्फ सिलेबी खान पुत्र रहमू खान निवासी ग्राम मोतीपुर थाना रोसरा जिला समस्तीपुर बिहार हाल मोकाम रसेद पुरवा थाना सिकरीगंज . गुड्डू अली पुत्र शाम अली निवासी ग्राम भरथरी थाना उरुवा बाजार को छह अदद गोवंशीय पशु एवं एक अदद पिकप वाहन सं0 UP58T7796 के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 463/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर गोला सहित अन्य थानों पर अनेक घटनाओं को अंजाम दिया गया है और मुकदमे भी पंजीकृत है।
*प्राप्त बिबरण के अनुसार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि यह लोग दिन मे गांव, कस्बों व मुख्य बाजारों का भ्रमण करके गोवंशी जानवरों की रेकी करते थे तथा उनको हांक कर सूनसान स्थान पर ले जाते थे । जहाँ से रात के समय आसानी से गाड़ियों में लाद कर रात्रि में अपने साथियों के साथ मिलकर पिकप मे गोवंशी जानवरों को लादकर सिवान (बिहार) में कर्बला नामक स्थान पर की बिक्री कर देते थे । पूछताछ में यह भी पता चला कि अन्य जनपदों के अलावा इनके द्वारा गोरखपुर के बडहलगंज,बांसगांव, उरूवा बाजार, गोला व अन्य स्थानों से भी गोतस्करी का कार्य किया जाता है।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से एस आई रितेश कुमार सिंह अनीश कुमार सिंह .का0 अजीत यादव .का0 रामजी वर्मा . का0 भूपेन्द्र यादव का0 मृत्युजंय यादव का0 पिकेश गुप्ता रहे।