विकास खण्ड महराजगंज आज प्रधान संघ का चुनाव सम्पन हुआ जिसमें निर्विरोध रूप से अध्यक्ष पद पर दीनानाथ मिश्रा को प्रधान “परशुरामपुर” को प्रधान पद का अध्यक्ष चुना गया |विकास खण्ड सभा गार में 60 प्रधानों की उपस्थित में दीनानाथ मिश्रा को इस पद के लिए मनोनित किया |इस मौके पर उपस्थित प्रधान हरीश पाठक, तहसीलदार यादव,सुरेंद्र यादव, जयसिंह यादव,संदीप यादव,मोती यादव,सोहराब,मोहम्मद इम्तियाज, संदीप सिंह, बबलू सिंह,आदर्श सिंह सुनील यादव,जयप्रकाश निषाद, ओमप्रकाश मौर्य,बृजेश यादव, सुरेंद्र यादव आदि प्रधान मौके पर उपस्थित थे |