बांसगांव पुलिस ने वांछित दुष्कर्मी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

बांसगांव थाने क्षेत्र के कौड़ीराम चौकी इंचार्ज अश्वनी चौबे ने अपने हमराही अमित तिवारी के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त कहीं भागने के फिराक में लगा हुआ है ग्राम तियर जो दुष्कर्म का वांछित अभयुक्त जो ग्राम धौसा पुलिया पर है। प्राप्त सूचना के अनुसार चौकी इंचार्ज ने अपने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस विधिक कार्य वाई करते हुए अपराध संख्या 519/2023 धारा 376,504,506 भा, द, वि से संबंधित वांछित अभियुक्त सतीश सिंह पुत्र बेचू निवासी ग्राम तियर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को जेल भेज दिया गया।
वहीं थाना क्षेत्र की दूसरी घटना में वांछित को भेजा गया जेल

बांसगांव पुलिस को 24 घंटे के अंदर मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में सी ओ बांसगांव और थानाध्यक्ष बांसगांव के नेतृत्व में ऊ निरीक्षक रंजीत तिवारी ने पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु, अ, संख्या 615/2023 धारा 307 से संबंधित वांछित अभयुक्त राजेश पुत्र रामनिवास ग्राम भैंसा रानी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा जेल भेज दिया गया।