सेमरी में अमृत कलश यात्रा का हुआ भव्य आयोजन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

गोलाबाजार, गोरखपुर 
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार को गोला तहसील के गगहा ब्लॉकमें स्थित ग्राम सभा सेमरी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सदन तिवारी के नेतृत्व में ‘मेरी माटी मेरा देश – अमृत कलश यात्रा मय बैंड बाजे के साथ निकाली गयी। सेमरी विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों सहित भारी संख्या में ग्रामवासियों ने चुटकी भर मिट्टी या चावल कलश में डाल कर अपनी पुनीत माटी पर गर्व करते हुए इस स्वर्णिम अवसर के प्रतिभागी बन अमृत महोत्सव को मनाया। अंत में, सभी लोगों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्र(राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त) ने स्वच्छता शपथ दिलायी।


इस अवसर पर ग्राम्य विकास अधिकारी रमेश चौधरी, पंचायत सहायक अनीता तिवारी, आंगनबाड़ी कंचन तिवारी, विद्यालय के सहायक अध्यापक पंकज कुमार गुप्ता, गुलाब, राम सिंह, अशोक कुमार चौहान, प्रिंस, सफाईकर्मी अरविन्द, संतोष तिवारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।