प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में दशहरे के अवकाश के चलते आगामी 8 दिनों तक न्यायिक कार्य ठप रहेगा। जिन नए मामलों की सुनवाई अवकाश से पहले नहीं हो सकी थी, उन्हें अब 15 अक्टूबर से आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान हाईकोर्ट में न तो किसी प्रकार की सुनवाई होगी और न ही कोई नया न्यायिक कार्य होगा।
अक्टूबर में केवल 13 दिनों के लिए खुलेगा हाईकोर्ट
दशहरे और दीपावली के अवकाश के कारण अक्टूबर महीने में हाईकोर्ट मात्र 13 दिनों के लिए खुलेगा। इतने लंबे अवकाश के चलते अधिकांश न्यायाधीश, अधिवक्ता, और हाईकोर्ट कर्मचारी भी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए बाहर चले जाते हैं। हालांकि, इस दौरान यदि कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है, जैसे कि किसी पक्षकार को किसी आदेश के खिलाफ तुरंत सुनवाई की आवश्यकता हो, तो वह अपने अधिवक्ता के माध्यम से रजिस्ट्रार जनरल को सूचित कर सकता है। रजिस्ट्रार जनरल यह मामला चीफ जस्टिस के संज्ञान में लाते हैं, और उनके निर्देशानुसार उपलब्ध न्यायाधीशों की विशेष बेंच का गठन कर आपात मामलों की सुनवाई की जाती है।यह लंबी छुट्टी कई लोगों के लिए राहत का समय हो सकती है, लेकिन जिन वादकारियों के मामले लंबित हैं, उन्हें थोड़े समय तक और इंतजार करना पड़ेगा।