तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के बांसगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम टेकुआ माधो थाना गगहा निवासी अवधेश सिंह के पुत्र अतुल रंजन सिंह उम्र 33 वर्ष को भारत की प्रमुख जॉच एजेंसी सीबीआई की दिल्ली हेड क्वार्टर में लोक अभियोजन अधिकारी (पब्लिक प्रासिक्युटर) के पद पर तैनाती मिली है।
मंगलवार को मिली सूचना पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। यूपीएससी की परीक्षा पास कर लोक अभियोजन अतुल रंजन सिंह ने कहा कि बचपन से नाना धर्मनाथ सिंह लारी, बाबा विद्यासागर सिंह, माता शीला सिंह द्वारा न्याय व्यवस्था में कार्य करने की प्रेरणा मिली। असंतुष्ट व्यक्ति सच्चे न्याय की अपेक्षा केवल ईश्वर से रखता है, उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को न्याय मिले इसके लिए बचनबद्ध रहूंगा।
उनकी पत्नी प्रकृतिता सिंह पटना हाई कोर्ट में सरकारी वकील हैं, पिता अवधेश सिंह जूनियर हाईस्कूल में अध्यापक हैं। अतुल के बड़े भाई बेद रतन सिंह भोला समाजसेवी हैं तो वहीं छोटे भाई आलोक सिंह ओरेकल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जिससे गांव क्षेत्र में खुशी जाहिर की गई।
