- गड्ढों में सड़क का पता ही नहीं चलता
- तीन तहसीलों और दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मार्ग
खजनी।।
खजनी तहसील क्षेत्र का प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित संपर्क मार्ग टूट फूट कर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। प्रशासनिक और लोक निर्माण विभाग की उदासीनता ऐसी है कि इस मार्ग से आने जाने वाले लोग अपनी किस्मत को कोसते हुए किसी तरह से अपनी यात्रा पूरी करते हैं। एक बार इस संपर्क मार्ग से गुजरने वाले यात्री दुबारा इस मार्ग पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। खजनी तहसील से बढ़नी चौराहे से होकर बांसगांव और गोला तहसील की ओर जाने वाला लगभग 3 किमी लंबा संपर्क मार्ग टूट फूट कर जर्जर हो चुका है। बता दें कि इसी मार्ग से पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह का पैतृक आवास,हरनहीं पुलिस चौकी,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साधन सहकारी समिति क्रय विक्रय केंद्र,वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज और बांसगांव थाना तहसील व गोला तहसील की ओर आने वाले दर्जनों गांवों के लोग रोज आते जाते हैं।
उपेक्षा और बदहाली का दंश झेल रहे स्थानीय ग्रामीणों में बघेला निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हुई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया ने कहा कि आश्वासन देकर अधिकारी भूल जाते हैं कई बार कहा जा चुका है। ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह ने बताया कि सड़क बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हो गई है मरम्मत कराने के लिए कहा गया है। हरनहीं महुरांव गांव के ग्रामप्रधान ऋषिकेश निषाद ने बताया कि 3 किमी की दूरी तय करने में आधा घंटा लग जाता है। हादसे में कई लोगों के हांथ-पांव टूट चके हैं। घईसरा गांव की महिला ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह ने बताया कि रास्ता इतना खराब है कि लोग लंबी दूरी तय करके खजनी तहसील मार्ग से होकर आते जाते हैं।
इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी राजू कुमार ने कहा कि समस्या से अवगत हैं और पीडब्ल्यूडी को इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया गया है।