गोलाबाजार, गोरखपुर। गोला ब्लाक अन्तर्गत नीबी दूबे संकुल के प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक के दौरान शिक्षक संकुल हरेकृष्ण दूबे ने डी०बी० टी० के माध्यम से फोटो अपलोड, प्रेरणा पोर्टल पर पुस्तक विवरण भरने का पूरा कार्य विस्तार पूर्वक बताया तथा शिक्षक संकुल विनोद सिंह ने भाषा और गणित के कक्षा एक से तीन तक के छात्रों के आकलन ट्रैकर को भरने का विवरण विस्तार पूर्वक बताया तथा संकुल शिक्षक सुबाष सिंह ने डायरी को भरने और कक्षा कक्ष के वातावरण को आत्मीय सम्बन्धों के अनुरुप ढाल कर संचालन करने पर जोर दिया और संकुल शिक्षक मनीष पाठक ने बालवाटिका और विद्यालय को एक साथ मिलाकर कार्य करने की बात कही। जिससे भविष्य में निश्चित रूप से अच्छे परिणाम विद्यालय और बेसिक विभाग को प्राप्त होंगे तत्पश्चात संकुल शिक्षक उपेन्द्र यादव द्वारा विद्यालय को विभाग द्वारा प्राप्त गणित किट के उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया और अन्त में मदरहा के प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता द्वारा सभी उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।इस बैठक में मालती देवी,उपेन्द्र दूबे,शशिकान्त त्रिपाठी,रमेश मिश्र,रवीन्द्र नाथ यादव, हरिश्चन्द्र राम,शिखा प्रजापति, अमृतांश ओझा,विद्याभूषण दास,राजेन्द्र कुमार,सहित रसोईया सुमित्रा, मालती, संगीता आदि लोग उपस्थित थे ।