डोजियर तैयार कर भू माफियाओं के खिलाफ किया जाएगा कार्यवाही – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

गोरखपुर

संवाददाता- संजय कुमार श्रीवास्तव, गोरखपुर

गोरखपुर। तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना के नेतृत्व में सदर तहसील प्रशासन भू माफियाओं का डोजियर तैयार कर भू माफियाओं को किया जा रहा चिन्हित विगत दिनों मुख्यमंत्री के गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान जनता दर्शन में भू माफियाओं की अत्यधिक शिकायत पहुंचने से प्रशासन को मुख्यमंत्री की खरी खोटी सुननी पड़ी थी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने संबंधित एसडीएम व तहसीलदार को भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था उसी कड़ी को अमलीजामा पहनाते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने भू माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए तहसील सभागार में बैठक कर भू माफियाओं की कुंडली डोजियर तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश तहसीलदार नायब तहसीलदार कानूनगो को दिया संबंधित अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए लेखपालों की मदद से 35 भूमाफिया की डोजियर तैयार कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना को प्रेषित कर दिया है अभी इन भू माफियाओं के ऊपर तहसील सदर प्रशासन राष्ट्रपति महोदय के कार्यक्रम के बाद बड़ी कार्रवाई कर कमर तोड़ने की तैयारी कर रही है जिससे आगे भू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से गरीब भोले भाले जनता की संपत्तियो पर अपना कब्जा जमाने के लिए एक बार सोचनेे को मजबूर होना पड़े।जिलाधिकारी के निर्देश पर भूमाफिया अभियान के तहत सदर तहसील प्रशासन द्वारा 35 बड़े भू-माफिया को चिह्नित किया गया है सरकारी भूमि व गरीबों की सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा जमाये हुये है उसे ध्वस्त किया जाएगा। इसमें जो खर्च आएगा, उसकी वसूली भू-राजस्व की भांति की जाएगी। इसके साथ ही बड़े-भूमाफियाओं के खिलाफ एफआइआए दर्ज करा कर उन्हें जेल भेजने का काम किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *