व्यायाम कर रहे अधेड़ को पिकअप ने मारी ठोकर, घायल

गोरखपुर

व्यायाम कर रहे अधेड़ को पिकअप ने मारी ठोकर, घायल

कौस्तुभ तिवारी – तहसील संवाददाता गोला, गोरखपुर

गोला गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम रोड़ स्थिति भरसी मोड़ पर सड़क से कुछ दूर आगे पटरी पर व्यायाम व योग कर रहे भरसी निवासी शम्भू नाथ मिश्र (75) सुबह करीब 8 बजे मार्निंग वाक पर निकले थे। कि डड़वापार चौराहा स्थित भरसी मोड़ पर सड़क की पटरी पर व्यायाम व योग कर रहे थे। उसी दौरान कौड़ीराम की तरफ से आ रही सब्जी से लदी हुई पिकअप अनियंत्रित होकर रौंद दिया जिससे उनका दाहिना पैर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है। घायल को परिजन गोरखपुर इलाज के लिए ले गये।भरसी निवासी शम्भू नाथ मिश्र प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी मार्निंग वॉक पर निकले और भरसी मोड़ पर आकर व्यायाम कर रहे थे कि कौड़ीराम की तरफ से आ रही अनियंत्रित होकर शम्भू नाथ मिश्र को ठोकर मार दिया। इसमें उसका दाहिने पैर का निचला हिस्सा बुरी तरह कुचलगया । सूचना मिलते ही गोला पुलिस मौके पर पहुंची। पिकअप को थाने पर ले गई। भरसी के लोगों का कहना है कि ड्राइवर शराब के नशे में था।  गोला कोतवाल मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि पिकअप को हिरासत में ले लिया गया है।