नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कंचन दूबे ने किया डॉ. विनय श्रीवास्तव का अभिनंदन

गोरखपुर

कोरोना से बचाव की दी गयी जानकारी-डॉ. विनय श्रीवास्तव
ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव 

कौड़ीराम, गोरखपुर: कोरोना जांच में वर्ल्ड रेकॉर्ड बना चुके होनरेरी डॉक्टर विनय श्रीवास्तव को श्रीलंका से होनरेरी डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने पर उनके ग्राम बस्तुपार में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कंचन दूबे एवम प्रधान प्रतिनिधि शम्भू दूबे के नेतृत्व में माल्यापर्ण एवम पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवम अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कंचन दूबे एवम शम्भू दुबे ने कहा कि डॉ विनय श्रीवास्तव द्वारा कोरोना के दौरान की जा रही सेवाएं सराहनीय है साथ ही सम्मान पर सम्मान मिलने से हमारे ग्राम का ही नही जनपद का नाम भी रोशन हुआ है।
इसी क्रम में बस्तुपार मे सरकार के आदेशानुसार छोटा सा चौपाल लगाकर कोविड 19 (कोरोना बीमारी से बचाव हेतू कु़छ जानकारी डॉ विनय द्वारा शंकर जी के मंदिर पर दी गई।डॉ. विनय ने कहा कि अपने गांव में सम्मान प्राप्त होना किसी भी बड़े सम्मान से कम नहीं है। जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती कंचन दूबे पत्नी शम्भु नाथ दूबे ने किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रेम नारायण दूबे ,राम सकल दूबे ,भरत दूबे ,केशव प्रसाद श्रीवास्तव ,क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेद्र कुमार , टूनटुन दूबे मनोज श्रीवास्तव ,सुरेश दूबे ,पप्पू दुबे , गोलू दूबे,अंकुर श्रीवास्तव , प्रधान प्रतिनिधि के बड़े भाई विश्वनाथ दुबे ,सम्राट श्रीवास्तव, सर्वजीत दूबे,रिण्टु दूबे ,विवेक श्रीवास्तव , दूर्गेश दूबे की माता जी श्रीमती सुदामा दूबे , दिव्यांश दूबे, हर्ष दूबे आदि नागरिक वन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *