वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन तलाश अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में दिनांक 10.05.2022 को आवेदक शिवबदन पुत्र स्व0 रामधारी निवासी मठ भताड़ी थाना उरुवा बाजार गोरखपुर के द्वारा समय करीब 20.07 बजे में थाना स्थानीय पर सूचना दिये की मेरा पुत्र सत्येन्द्र प्रजापति उम्र 12 वर्ष दिनांक 09.05.2022 को समय 13.00 बजे घर से बिना बताये कही चला गया है ।आवेदक के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 51/2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.05.2022 को समय 16.00 बजे गुमशुदा बच्चे को सकुशल उरुवा चौराहा से बरामद कर परिजनो को जरिये दूरभाष सूचना कर मौके पर बुलाकर गुमशुदा की पहचान कराकर मौके से गुमशुदा व परिजनो को थाने पर लाकर बाद विधिक कार्यवाही गुमशुदा बालक को परिजनो को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है ।
बरामद गुमशुदा का विवरण-
सत्येन्द्र कुमार पुत्र शिवबदन निवासी ग्राम मठ भताड़ी थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर उम्र 12 वर्ष
बरामदगी का दिनांक व समय – 11.05.2022 व समय- 16.00 बजे
स्थान – उरुवा बाजार चौराहा,थाना उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर
बरामद करने वाली टीम का विवरण-
1.उ0नि0 श्री धनंजय कुमार राय थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
2. का0 अजीत कुमार यादव थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
3. का0 विवेक कुमार वर्मा थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर