गजपुर के सीयर चौराहे पर पुलिस पिकेट का हुआ लोकार्पण

उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

– एसएसपी गोरखपुर से पूर्वांचल प्रेस क्लब के पत्रकार राहुल हरेंद्र सिंह ने सीयर चौराहे पर पुलिस पिकेट की थी मांग


गोरखपुर, देवरिया बॉर्डर पर गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर चौकी अंतर्गत सीयर चौराहे पर कराहकोल पुल के पास पुलिस पिकेट की स्थापना हुई है जिसका लोकार्पण सोमवार को एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने किया। सितंबर माह में गगहा थाने पर पहुंचे एसएसपी गौरव ग्रोवर से संवाद के दौरान अमर उजाला पत्रकार राहुल हरेंद्र सिंह ने सीयर चौराहे पर पुलिस पिकेट की मांग की गई थी। उस दौरान राहुल हरेंद्र सिंह ने कहा था कि सीयर चौराहा अपराधियों और नशेड़ियों का अड्डा माना जाता है। यहां अंग्रेजी- देसी शराब और बीयर की दुकानें हैं।खुलेआम यहां मांस का चखना गुमटियों में बिकता है। गुमटियों में गांजा का भी व्यापार होता है। यहां दिनदहाड़े नशेड़ियों को शराब का पेग बनाते और धुओं का कश उड़ाते देखा जा सकता है। इस चौराहे पर महिलाएं और लड़कियां जाने से बचती हैं। दिन ढलते ही यहां स्थित बद से बद्तर हो जाती है।पहले भी इस चौराहे पर कई बार लूट, छेड़खानी और जान से हमले का प्रयास हो चुका है। हालांकि हर बार घटना का पर्दाफाश नहीं हो पाता। सन् 2015 में सीयर चौराहे पर स्थित एक चाय पानी की दुकान पर राजू नामक कर्मचारी की रात में चेहरे पर सिलेंडर फेंक कर हत्या कर दी गई थी जिसका पर्दाफाश आज तक नहीं हो पाया।एसएसपी ने एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह को चौराहे की समीक्षा कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था।

  • सुरक्षा की दृष्टिकोण से दशकों से ग्रामीणों की थी मांग

” सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांव में पुलिस चौकी खोलने के लिए पिछले एक दशक से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। वर्षों से उपेक्षा का शिकार पड़े सीयर चौराहे पर पुलिस टिकट खुल जाने से दुकानदारों एवं व्यवसाईयों को सहूलियत होगी। व्यवसाय में तेजी आएगी और व्यवसाईयों के भीतर का भय खत्म होगा। “