गगहा दुर्गा मन्दिर परिसर में हुई विराट दंगल प्रतियोगिता में ज्यादा कुश्ती निर्णायक रही

उत्तर प्रदेश खेल समाचार गोरखपुर

गगहा स्थित दुर्गा मन्दिर परिसर में आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता 56 वा दिवस पर लगभग छोटी बड़ी सैकड़ों कुश्तियां हुई ज़्यादातर कुश्तियां निर्णायक हुई । जिसमें स्टेट प्रतियोगिता में अपने कला का शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु मऊ की कुश्ती पर दर्शक मुग्ध हो गये उन्होंने ने सातवें मिनट पर निहाल गोरखपुर को कालाजंग दांव पर चित किया। इसी तरह मोहद्दीपुर राहुल ने बसीआराम को चित किया मोनू डेरवा ने इन्द्रजीत मोहद्दीपुर को रोहित बसीआराम ने स्टेडियम गोरखपुर दीपक को सोहगौरा रोहित ने आदित्य रामबाग को बिकास रामबाग ने संजय मोहद्दीपुर को सत्येन्द्र सोहगौरा ने संदीप रूद्रपुर को इन्देश मोहद्दीपुर ने डाईमन्ड करौता को सनी रामबाग अखिलेश बसीआराम को दीपेन्द्र शिवाजी अखाड़ा ने सिकंदर बड़हलगंज को संजय ददरी ने आदित्य जीऊकर को विकास रामबाग ने शक्तिमान भैसवली को आकाश मोहद्दीपुर ने पृथ्वीराज सोहगौरा को अजय मोहद्दीपुर ने सुनील ददरी को अपने दांव पेंच से पराजित किया। वहीं रिषभ ईंट ऊवआ विकास सरहरी गोरखपुर हिमांशु भैसवली अमित बेलकुर अमित पीपीगंज अंकित बसीआराम विशाल यादव बड़हलगंज कृष्णा ददरी दंगल प्रतियोगिता के निर्णायक रामआसरे पहलवान गिरधारी पहलवान शत्रुघ्न राय ओमप्रकाश राय रहे । इस मौके तमाम पहलवानों का जमघट लगा हुआ था जिसमें भारतीय कुश्ती संघ के प्रशिक्षक चन्द्रबिजय सिंह अभिमन्यु सिंह परमहंस सिंह इन्द्र भूषण उपाध्याय यशवीर सिंह सत्यवीर सिंह अमित सिंह सह आयोजक रणवीर सिंह उर्फ बबलू सिंह आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता को शानदार उत्साह बर्धन करने के लिए आयोजक जयवीर सिंह ने बधाई दी। इस प्रतियोगिता के उद्घोषक पहलवान उमेश राय रहे।