बिहार के गोपालगंज में पूजा-पंडाल के बाहर सोमवार देर शाम को अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक पांच साल के बच्चे समेत दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई। एसपी ने बताया कि महिलाएं बच्चे को बचाने के लिए भीड़ में झुकी थीं और इसी दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। दोनों का अस्पताल ले जाने के क्रम में देहांत हो गया।
