गोलाबाजार, गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सिधारी निवासी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य पत्रकार रमाशंकर यादव के 75 बर्षीय माता कैलाशी देवी का निधन शनिवार की सुबह पांच बजे पैतृक आवास पर हो गया। वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी ।हृदय रोग की मरीज थी।उनके निधन की ख़बर आते ही उनके शुभचिन्तक गण आवास पर पहुचकर सांत्वना दिए ।उनका अंतिम संस्कार गोला उपनगर के मुक्तिधाम पर बिधि बिधान के साथ सम्पन्न हुआ।उनकेछोटे पुत्र धर्मेंद्र यादव ने मुखग्नि दिया ।इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण, क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग व पत्रकार उपस्थित रहे।
पत्रकार के माता के निधन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील गोला के पत्रकारों ने अध्यक्ष बृजनाथ तिवारी के नेतृत्व में शोक सभा कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।इस अवसर पर अखिलेश दुबे पदमाकर मिश्रा मनोज मिश्रा अजय जायसवाल आकाश सिंह आनंद मौर्या नौशाद खान अजीत सिंह राजेश दीक्षित महताब आलम आदित्य यादव सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।