ब्रहम्पुर को हराकर कौड़ीराम क्वार्टर फाइनल में

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गए लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कौड़ीराम की टीम ने ब्रहम्पुर को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

कौड़ीराम टीम ओर से अनुप त्रिपाठी को धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ मैच चुना गया। कौड़ीराम के शिक्षक नेता वशिष्ठ त्रिपाठी ने कौड़ीराम टीम के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेल से हमें बहुत सिख प्राप्त होती है। कौड़ीराम टीम में प्रशांत, अनूप त्रिपाठी, अभिनंदन, कृष्ण कुमार, विकेट कीपर विवेक गुप्ता, अमित चंद्रा, विनय चौधरी, आकाश कौशिक, प्रदीप साहनी, सुमित गुप्ता, सुधाकर, सौरभ चंद्र आदि ने हिस्सा लिया।