तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा थाने क्षेत्र के गजपुर बुद्ध बाजार में एक नव विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक शालू गुप्ता उम्र लगभग 23 वर्ष पत्नी अनिल गुप्ता ग्राम पंचायत गजपुर बुद्ध बाजार अपने कमरे के फंखे में लटकती हुई लाश संदेहास्पद स्थिति में मिली। जिसकी शादी लगभग एक साल पहले हुई थी, पति अनिल गुप्ता बुद्ध की बाजार कस्बा गजपुर में कपड़े की दुकान करता है। मृतका के पति ने 7 तारीख की रात 12 बजे के लगभग मायके वालों को फोन कर सूचना दिया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।
मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे तो पति और ससुराल वालों के द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी फंखे से साड़ी के फंदे से लटकी हुई मिली । परिवार के लोगों ने जब उसकी चीख पुकार सुनी तो आनन फानन में उसे उतारकर सरकारी स्वास्थ केन्द्र पर उपचार हेतु लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। मायके वाले ही स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना देते हुए हत्या का आरोप लगाया, और गगहा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। लड़की के मायके वालों ने इस प्रकरण को संदिग्घ बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग उठाई।
लड़की के जीजा दिलीप गुप्ता निवासी पिपरौली थाना गीडा ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने ही शालू की हत्या की है। शालू का मायका गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर में है, सूचना पर पहुंची गगहा पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।