गांवो में निकली झांकी, मंदिरों में पूजा और भंडारा

उत्तर प्रदेश गोरखपुर धर्म समाचार

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर


अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के देश विदेश में जहां लोगों में उत्सुकता रही वहीं गगहा विकास खण्ड में स्थित सरकारी कार्यालयों व गांव में स्थित मंदिरों में श्रीराम के नारो से एरिया राम मय हो गये। एरिया के ग्राम पंचायत अतायर में निकली झांकी से पूरा गांव राममय हो गया। वही हाटाबाजार में निकली शोभायात्रा लोगों का मन मोह रहा था। एरिया के रावतपार, रामपुर बघौरा, गेरूआखोर,करवल मझगांवा स्थित करवल माता मंदिर,एवं मझगांवा स्थित शिव मंदिर, सिहाईजपार,बेलादार,गगहा थाना परिसर,ढरसी,देवकली
,तिलसर,उज्जरपार सहित सभी जगहों पर पूजा पाठ के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया।
वहीं गगहा चौराहे स्थित गावो में लोगों का हुजूम देखने योग्य रहा जहां गाजे बाजे के साथ तमाम लोग थिरकते नाचते हुए माहौल को राममय बना दिया।


प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गगहा हटवा स्थिति श्री शिव मन्दिर पर राम दयाल सिंह, संजय सिंह, गुड्डू सिंह, प्रधानाचार्य और श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। बहुसंख्यक समुदाय सहित महिलाए,युवा, बच्चों ने एल ई डी पर पूरे समारोह को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किए।
1990 के कारसेवक सबल सिंह पालीवाल भगवंत सिंह समेत सुधीर सिंह, सोनू सिंह समेत तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे।
बांसगगहा स्थित श्री राम जानकी मन्दिर पर भी महिलाओं पुरषों बालिकाओं ने कीर्तन भजन व भंडारे का आयोजन किया। युवाओं ने जय श्री राम के जय कारे लगाते हुए मोटरसाइकल जुलूस निकाला, तथा ठठौली शिव मन्दिर पर भी भजन कीर्तन करते हुए पूरा माहौल राम मय सा हो गया।