- रणन्जय इण्टर कालेज मैदान गौरीगंज में किया गया किसान मेले का आयोजन।
- विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये कृषि यन्त्र व निवेश सम्बन्धित स्टॉल।
अमेठी। जनपद में तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय किसान मेला का आज रणन्जय इण्टर कालेज गौरीगंज के मैदान में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उ0प्र0 सरकार के मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, मा0 ब्लॉक प्रमुख जी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न विभागों वन, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, इफको, कृषि, समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ अन्य निजी क्षेत्र के कृषि यन्त्र एवं निवेश के स्टॉलों का अवलोकन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया तथा मा0 राज्यमंत्री जी द्वारा किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने के बारे में बताया गया। इस दौरान किसान मेले में एग्रो क्लाइमेटिक जोन के तहत आने वाले अन्य जनपदों (प्रतापगढ़ एवं अम्बेडकर नगर) के किसानों के साथ-साथ जनपद के लगभग 1500 किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त किसान मेले में जिलाधिकारी द्वारा किसानों को नवीनतम तकनीकी के माध्यम से उन्नतशील खेती हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को श्रीअन्न की खेती को बढ़ावा देने के हेतु उत्साहित करने के साथ-साथ श्रीअन्न (मोटे अनाज) से होने वाले लाभ एवं उसके उत्पादन/उत्पादकता पर विस्तारपूर्वक बताया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ एलबी यादव, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व किसान मौजूद|