बाबा आरपी इंटर कॉलेज सादीपट्टी आजमगढ़ में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश खेल समाचार शिक्षा समाचार
  • ब्यूरो रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता,मऊ, उत्तर प्रदेश

बाबा आर पी इंटर कॉलेज में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के ही अध्यापक बच्चों का व मुख्य अतिथि तथा अतिथियों का स्वागत वंदन तथा संचालन लक्ष्मीकांत गौड़ जी किये जिसमें अशोक सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राम सुधार मौर्य जी ने इस विद्यालय के मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने इस विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण सलामी तथा बच्चों को संबोधन किये संबोधन में इन्होंने बच्चों को यह संदेश दिए की आज 26 जनवरी हम जो मानते हैं इसी दिन हमारे भारत में हमारा संविधान व अधिकार लागू किया गया था जिसको हम गणतंत्र दिवस के रूप में मानते हैं हम बच्चों से यही कहना चाहेंगे कि अपने हक अधिकार व शिक्षा को इतना उच्च स्तर पर ले चले कि यहीं से डॉक्टर इंजीनियर मास्टर वैज्ञानिक इत्यादि बने जो देश के प्रति अपना समर्पण तथा सेवा भाव का भाव पैदा हो दूसरे कड़ी में अतिथि बिलरियागंज ब्लॉक के ब्लॉक प्रतिनिधि रमेश यादव जी भी बच्चों को संबोधन में कहे कि यही बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं ‌यहीं से सारे गुणों और अवगुणों का विकास होता है यही नहीं उनकी संगत, शिक्षा व अध्यापक का गुण ही बच्चों के अंदर पैदा होता है हमारा शुभ आशीर्वाद होगा कि इस विद्यालय के बच्चे इतने अच्छे हो कि कहीं भी रहे यह दिखाई दे की बच्चे बाबा आर पी इंटर कॉलेज के हैं ।


इस विद्यालय के प्रबंधक डॉ बालचंद यादव बच्चों के संगीत पर मंत्र मुग्ध हो गए और उनके नृत्य कला संगीत को अपने शब्दों में व्याख्यान किये तथा अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल यादव ने अपने बच्चों व अभिभावक तथा अतिथियों के बीच यह संदेश दिए कि हम अपने विद्यालय के बच्चों के अंदर अनुशासन शिक्षा पर बहुत ही बल देते हैं जिससे हमारे बच्चों का संस्कार बहुत ही सुंदर हो ताकि कहीं भी हमारे विद्यालय के बच्चे जाएं तो उनकी पहचान बने यही बच्चे बाबा आर पी इंटर कॉलेज के हैं मैं आज इस विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अपने संचालक महोदय को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जो उन्होंने अपनी व्यवस्था को सुंदर सरल व सुयोग्य बनाया