एडिशनल सीएमओ व जिलाधिकारी की संयुक्त टीम ने की छापेमारी मचा हड़कंप।
सवाँदाता राजेश कुमार गुप्ता सगड़ी-आजमगढ-
सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में स्थित सोनोग्राफी सेंटर पर जिलाधिकारी के आदेश पर एडिशनल सीएमओ व उप जिलाधिकारी की संयुक्त टीम ने की छापेमारी किया सीज मचा हड़कंप डॉक्टर की अनुपस्थिति में सोनोग्राफी सेंटर हुआ सीज अन्य सेंटर के संचालक ताला बंद कर हुए फरार।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता और एडिशनल सीएमओ उमाशरण पांडेय ने शुक्रवार को 1:30 बजे जिलाधिकारी के आदेश पर जीयनपुर कस्बा में आजमगढ़ रोड़ पर स्थित श्रीकृष्णा सोनोग्राफी सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान सेंटर में अल्ट्रासाउंड व सोनोग्राफी की मशीन के साथ सोनोग्राफी सेन्टर पर ताला बंद कर कराया सीज।छापामारी के दौरान रेडियो लाजिस्ट डॉक्टर देवभद्र सिंह मौके पर नहीं थे वहीं मौजूद मरीजों ने बताया कि डॉक्टर के साला की दुर्घटना में मौत हो गई जिसमें डाक्टर चले गए वहीं डाक्टर का इंतजार करते कई मरीज मौजूद रहे वहीं छापेमारी के दौरान स्टाफ फरार हो गया एक महिला कर्मचारी मौजूद रही एसडीएम और एडिशनल सीएमओ की छापेमारी की सूचना मिलते ही जीयनपुर व अजमतगढ कस्बा में स्थित पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मच गया।सोनोग्राफी सेंटर धड़ाधड़ बंदकर संचालक फरार हो गए। कृष्णा सोनोग्राफी सेन्टर शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने एसडीएम सगड़ी और सीएमओ को आदेश दिया था कि जांच कर कार्रवाई की जायें अधिकारियों के जांच के दौरान जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय पुलिस बल और ग्रामीणों की मौजूदगी में सोनोग्राफी सेन्टर को सीज करा दिया गया। उपजिलाधिकारी सगड़ी ने कहा कि सोनोग्राफी सेंटर को सीज करा दिया गया है। जांच होगी और गलत तरीके से संचालन कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी मरीजों के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नही दी जायेगी। इस कार्यवाही से सोनोग्राफी सेन्टर संचालकों में हडकंप मचा रहा हैं।