ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी| बीती 25 जुलाई को थाना संग्रामपुर अंतर्गत पूरे गंगामिश्र टीकरमाफ़ी निवासी कमलेश कुमार पाण्डेय के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 50 हज़ार रूपये पर हाँथ साफ कर दिया। कमलेश पाण्डेय भारतीय सेना हेतु असम में तैनात हैं। अमेठी में साइबर ठगी के नए लेवल का मामला उजागर हुआ, साइबर ठगों ने नेटबैंकिंग के जरिए बिना ओटीपी देखे ही सैनिक के खाते से पचास हज़ार रुपये की चपत लगा दी।
पीड़ित सैनिक ने बताया कि बीती पचीस तारीख को अपराह्न तीन बजे मेरे स्टेट बैंक का नेट बैंकिंग ऍप योनोएसबीआई खोलते ही फ़ोन की स्क्रीन पर खाता बंद होने की सूचना मिली कि अगर आप अपना पैन नम्बर नहीं अपडेट करेंगे तो आप नेटबैंकिंग नहीं चला सकेंगे। पीड़ित व्यक्ति के पैन नम्बर डालते ही उसे एक फोन कॉल आया, सामने वाले व्यक्ति ने कहा वह मुंबई स्थित एसबीआई बैंक हेडऑफिस से बोल रहा है, व्यक्ति ने ग्राहक से खाते सम्बंधित जानकारी पूँछी, जानकारी न बताने के बावजूद कुछ देर बाद ही उनके खाते से पैसों के लेनदेन का मैसेज आने लगा। सैनिक के खाते से मात्र बीस मिनट के भीतर तीन किश्त में पचास हज़ार रूपये निकाल लिए गए। पीड़ित व्यक्ति के भतीजे सलिल कुमार पाण्डेय ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जनपद अमेठी को प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार की है। पुलिस अधीक्षक अमेठी ने मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को मामले की जांच हेतु निर्देशित किया है। साइबर सेल मामले की जाँच में जुटी है।