थाना बनकटा पुलिस द्वारा चोरी की दो मोटरसाइकिलों से 06 पेटी बंटी बबली देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा देवरिया समाचार

संवाददाता- चंद्रप्रकाश मौर्या


देवरिया:थाना बनकटा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोहनपुर बाजार के पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल 1. टीवीएस अपाची वाहन नं- BR29K8172 सफेद रंग व 2. हीरो सुपर स्पेलण्डर वाहन नं- UP60AN9188 काला रंग के साथ 06 पेटी देशी शराब बंटी बबली टेट्रा पैक अवैध देशी शराब बरामद करते हुए 02 अभियुक्त 1. शमसेर उर्फ बुलेट पुत्र रमजान अली निवासी जीरादेई थाना जीरादेई जनपद सिवान, बिहार व 2. मुश्ताक अली उर्फ आफताब आलम पुत्र मो0 भोला मियां निवासी सतवार थाना जीबीनगर तरवारा जनपद सिवान, बिहार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम दोनों आपस में मित्र हैं और उपरोक्त मोटरसाइकिलों को हम लोगों द्वारा कुछ दिन पूर्व बेल्थरा रोड, जनपद बलिया से चुराया गया था और गाड़ी का नम्बर प्लेट बदलकर शराब तस्करी कर रहे थे जिसकी जांच पुलिस टीम द्वारा किये जाने पर पाया गया कि उपरोक्त दोनों वाहनों के सम्बन्ध में थाना उभावं जनपद बलिया में मु0अ0सं0 68/2024 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत है पुलिस टीम बरामद शराब व वाहनों को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से थाना उभावं जनपद बलिया पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल से सम्बन्ध में मु0अ0सं0 68/2024 धारा 379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया।