संवाददाता – राजकुमार गुप्ता, मऊ
जनपद मऊ में लाल मुनी देवी उत्तर माध्यमिक विद्यालय पकड़ी बुजुर्ग में स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर व्यासमुनी और केंद्र व्यवस्थापक रजत सिंह द्वारा पब्लिक इंटर कॉलेज नदवासराय और बाबा जगदेव दास इंटर कॉलेज पकडी़ ताल ओजीपुर व हरिद्वार उत्तर माध्यमिक विद्यालय पकड़ी बुजुर्ग के विद्यालय के बच्चे हाई स्कूल व इंटर की परीक्षाएं कुशल पूर्वक संपन्न हुई जिसमें बच्चों के चेहरे से यह दिखाई दे रहा था कि यहां की व्यवस्था बहुत ही सुंदर थी जिसमें बच्चे अपनी-अपनी उर्जित होकर परीक्षा दिए और लालमुनी उत्तर माध्यमिक विद्यालय के स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व अन्य अध्यापक गण का अनुशासन इतना सुंदर था कि विद्यालय के प्रबंधक विजय शंकर सिंह अपने प्रशासनिक अधिकारी व अध्यापकगणों का जमकर सराहना की कहा कि हमारे प्रशासनिक व सभी गार्डी करने वाले अध्यापक केंद्र पर अपने समय से अपनी जिम्मेदारी से अपने अधिकारों का उन्होंने निर्वहन किया मैं इन लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जिसमें विद्यालय की जिम्मेदारी वाह्य केंद्र व्यवस्थापक दुर्गेश सिंह और अन्य सहयोगीगण राकेश सिंह सुजीत सिंह शुभम सिंह शिवम यादव मांधाता सिंह गगन यादव आदि लोगों ने सहयोग किया इसमें विद्यालय में हाई स्कूल के कुल छात्र 262 और इंटर के 501 परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षाएं पूर्ण की जिसमें अनुपस्थित छात्र हाई स्कूल में 37 और इंटर में 34 पाए गए|