सैकड़ों वर्ष पुराने ऐतिहासिक पंचदेव मंदिर व शिवलिंग होने के कारण श्रद्धालुओं का लगा रहा ताता ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश समाचार

 ब्यूरो रिपोर्ट-  राजेश गुप्ता, आजमगढ़

सगड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम मझौआ ग्राम पंचायत भदांव मालटारी में श्री ठाकुर जी रामजानकी पंचदेव मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के पर्व शिव चर्चा के साथ साथ रामायण पाठ का आयोजन किया गया । दूर दूर से श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन पूजन करने आएं बताया जाता है कि 150 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर में शिवलिंग होने के नाते लोग दूर दूर से प्रत्येक सोमवार को लोग दर्शन पूजन करने आते है । और ऐसा मानना है की लोगों की मन की मुरादे इच्छाएं पूरी होती है। मंदिर बहुत ही प्राचीन है इस मंदिर में पांच अलग अलग (कमरे) है प्रत्येक मंदिर में अलग अलग देवी देवताओं के प्राचीन मूरत भी विराजमान है जैसे सर्व प्रथम श्री शिवशंकर भोलेनाथ का शिवलिंग व उनके बगल में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित है उसके बगल में राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी और उनके बगल में माता दुर्गा जी विराजमान है व उनके बगल में काल भैरव जी व लक्ष्मी काली जी की प्रतिमा स्थापित है मंदिर प्राण प्रतिष्ठित होने के साथ साथ बहुत ही प्राचीन है । इनकी दिवारे चुने मिट्टी व पत्थर से ढलाई की गई छत आगे पीछे बाग व कुवां तालाब मंदिर की शोभा बढ़ाती है । महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर प्रांगण में मेले का भी आयोजन हुआ । महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर लोग दूर दूर से दर्शन पूजन करने के साथ – साथ मेले का भी लोगों ने लुफ्त उठाया ।