जाँच से ही सही इलाज सम्भव” -विश्व विक्रम डॉ0 विनय श्रीवास्तव
संवाददाता- संजय कुमार श्रीवास्तव
कौड़ीराम, गोरखपुर।
उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रांतीय संयुक्त मंत्री एवम वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ऑनरेरी डॉ0 विनय श्रीवास्तव ने माइक्रोस्कोप के अविष्कारक जकारियस जैनसन के जन्मदिन पर अपने कार्यस्थल पर ही जन्मदिन मनाया
और उनके कृतित्व पर नमन किया।
इस अवसर पर विनय श्रीवास्तव ने कहा कि लैब टेक्नीशियन सवर्ग स्वास्थ्य विभाग रीढ़ की हडडी है और रीढ़ का बड़ा ही महत्व होता है।इस कथन को सत्य रखने के लिए अपने कार्य के प्रति समर्पित थे,समर्पित है एवम समर्पित रहेंगे।हम सभी लैब टेक्नीशियन बंधु मिलकर अपने देश एवम प्रदेश को कोरोना वाइरस से मुक्त रखने हेतु अपना पूर्ण योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा सही जाँच से ही सही इलाज सम्भव है हम जो जाँच करते हैं उसकी रिपोर्ट पर ही इलाज होता हैं । उन्होंने कहा कि सावधानी एवम जागरूकता ही बचाव है।कोरोना फिर से अपना पाव पसार रहा है इस लिए हम अनावश्यक घरों से नहीं निकलना चाहिए , मास्क लगाते हुए दो गज दूरी बनाए रखे।