विद्युत केंद्र का जर्जर,दीवार व गेट से प्रभावित होती है आपूर्ति।
ब्यूरो रिपोर्ट- अंकित दूबे
रूद्रपुर,देवरिया। रुद्रपुर नगर स्थित 33/11 केवीए के विद्युत उपकेंद्र जर्जर होने से आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इससे क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है। नागरिकों ने विभागीय अधिकारियों से मरम्मत करवाने की मांग की है। यह विद्युत उपकेंद्र लगभग 8 वर्ष पहले बना था जिसकी चार दिवारी दो तरफ से क्षतिग्रस्त हो रही है और गेट की मरम्मत न होने से गेट छतरी ग्रस्त हालात में है आपको बताते चलें कि विद्युत उपकेंद्र के दीवार से सटे हुए लोग मछली मंडी का व्यापार करते हैं जिससे दीवारें प्रभावित होकर टूटने लगी है और टूटी हुई दीवारों के रास्ते मछली व्यापारी प्रत्येक रात अपना बचा हुआ सामान और मछली के गत्ते आदि दीवार के रास्ते विद्युत उप केंद्र में रख देते हैं दूसरे गेट के किनारे चिकन की दुकान है जहां दिन भर मुर्गा काटा जाता है और वही गंदगी फैलाया जाता है जिससे आने जाने वाले राहगीर तो परेशान होते ही हैं साथ ही में विद्युत उप केंद्र में आने जाने वाले कर्मचारी व अधिकारी बदबू से प्रभावित हो जाते हैं। दुरुस्त है सभी मशीनें
उपकेंद्र के जर्जर भवन व चहारदीवारी की मरम्मत के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। मशीनें सब दुरुस्त हैं। विद्युत आपूर्ति लखनऊ कंट्रोल के निर्देश के मुताबिक की जा रही है।