लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा पोलिंग बुथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।

उत्तर प्रदेश देवरिया समाचार

पुलिस अधीक्षक देवरिया  संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी भीम कुमार गौतम द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना भाटपाररानी क्षेत्रान्तर्गत पोलिंग बूथों का स्थलीय व भौतिक सत्यापन किया गया एवं अर्द्धसैनिक बल, बाह्य जनपद से प्राप्त होने वाले पुलिस बल, होमगार्ड बल के ठहरने हेतु चिन्हित विद्यालयों में कमरों की संख्या, साफ-सफाई की व्यवस्था, बिजली-पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया।


इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिव प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक भाटपाररानी  दिग्विजय पाण्डेय के साथ-साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहा ।