बरेली- कोर्ट के आदेश के बाद हुई दोबारा मतगणना, रामनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुलेली में हुई मतगणना, मतगणना में 3 वोटों से जीती राजकुमारी, 2 मई 2021 को हुई मतगणना में आशा देवी जीती थी, आशा देवी को 650, राजकुमारी को मिले थे 644 वोट, धांधली कर आशा देवी को 6 वोटों से जितया था,कोर्ट के आदेश पर पुलिस की मौजूदगी में हुई री कॉउंटिंग , आंवला क्षेत्र के रामनगर ब्लॉक के गुलेली गांव का मामला
