- आए दिन हो रही चोरियों से पुलिस के इकबाल पर सवाल।
आज़मगढ़: लोगों का माल ही नहीं खाकी का इकबाल भी दांव पर है। सवाल कई हैं जिनके बीच हकीकत यह है कि लोगों की खून पसीने की कमाई पर चोर हाथ साफ कर ले रहे हैं। पुलिस गश्त व पिकेट के दावे करती रह जाती है और चोर उसकी कवायद पर पानी फेर कर निकल जाते हैं। पिछले महीने 16 फरवरी की रात जीयनपुर कोतवाली के मनिकाडीह बाजार में स्थित ताज ज्वेलर्स एवं साड़ी सेंटर की दुकान का शटर तोड़कर चोर लाखों रुपये के गहनें और 10 लाख रुपए नकद चुरा ले गए। इस महीने 6 मार्च की रात प्राथमिक विद्यालय आलमपुर के परिसर में समरसेबल मोटर चोरी हो गया। वहीं 9 मार्च को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमसर गांव से दो घरों से बंधी भैंस को चोर खोल ले गए। अब चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दी है। जीयनपुर कोतवाली कस्बे के जामेतुल बनात नगर मोहल्ले में रहने वाली अध्यापिका के घर में दीवाल फांदकर घुसे चोरों ने शनिवार की दोपहर 12:30 बजे के करीब दो कमरों में रखी आलमारी का ताला तोड़कर 35 हजार नगद सहित हजारों का जेवर चुरा लिया। मकान मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। रौनापार थाना के मऊ कुतुबपुर के मूल निवासी यशवंत राय जीयनपुर कस्बे के जामेतुल बनात नगर में मकान बनाकर रहते हैं। उनकी पत्नी प्रेमबाला राय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाजार गोसाई में अध्यापिका है। शनिवार को यशवंत राय अपनी पत्नी को नौ बजे सुबह विद्यालय छोड़ने गए। दोपहर में घर वापस आए तो देखा दो कमरों का ताला टूटा हुआ था। और उसमें रखी आलमारी का लाकर तोड़कर चोर 35 हजार रुपये,दो जोड़ी सोने की अंगूठी,कान का झुमका,दो जोड़ी चैन और एक मंगलसूत्र चुरा ले गये। यशवंत राय की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुटी है। अब सवाल यह है कि पूरी मशक्कत के बाद भी चोरियों पर आखिर रोक क्यों नहीं लग पा रही है।