संवाददाता- देवेंद्र मौर्या,गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर: तरंग रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक ने ट्रेन से कट लिया। इस दुर्दशा की पीड़ा का सामना कर रहे हैं रिकी प्रजापति के परिजन।रिकी प्रजापति, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी, मोहल्ला इस्लामपुर वार्ड नंबर 51 का निवासी था। उनका पेशा मोटर मैकेनिक का कार्य था। परिजनों ने बताया कि रिकी दिमागी हालत में परेशान था। परिजनों ने यह भी बताया कि कुछ दिनों से रिकी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उन्होंने किसी से इस बारे में बात भी नहीं की थी। काटे जाने के पीड़ादायक इस घटना के पीछे का कारण अभी साफ नहीं है। गोरखपुर जीआरपी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में जांच जारी है।