रासेयो का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन

उत्तर प्रदेश देवरिया समाचार

रुदपुर, देवरिया।
रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हो गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉ पी एन दूबे ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा क भारत सरकार की यह योजना युवाओं को समाज की मुख्य धारा में लाने का सार्थक प्रयास है, जिससे उनकी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाया जा सके,युवा ही देश का भविष्य हैं उनके बिना विकसित और सक्षम राष्ट्र की कल्पना नही की जा सकती।
प्रो संतोष कुमार यादव ने कहा कि एन एस एस की स्थापना का उद्देश्य प्रतिभावान एवं ऊर्जावान युवाओं को एक ऐसा मंच मिल सके जिस पर वे अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सामाजिक एवं राष्ट्र निर्माण के उद्देश्यों को पूरा कर सकें, डॉ मनीष कुमार,,कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सामुदायिक सेवा करने का एक सशक्त माध्यम है, सेवा परमो धर्म:हमारी सांस्कृतिक परंपरा रही है।
,कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर दीक्षित तथा डॉ देवेंद्र कुमार चौहान ने आभार ज्ञापित किया,इस अवसर पर डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा,डॉ गौरव पाण्डेय,डॉ बृजेश कुमार,डॉ शरद वर्मा,डॉ आनंद मोहन,डॉ अजय पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे!