देश और संविधान खतरे में है इसके लिए यह आवश्यक है कि हम एक होकर मोदी का मुंहतोड़ जबाब दें
दिल्ली : बीआरपी चीफ आर पी मौर्य जी ने कल राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से एलएसपी अध्यक्ष राजकुमार सैनी के संयोजन में मुलाकात की । बीआरपी समेत तीस पार्टियों ने इंडिया का समर्थन किया जिसका मुख्य उद्देश्य सत्ता परिवर्तन और मोदी जी की तानाशाही को खत्म करना है तभी हमारा प्यारा देश भी सुरक्षित है और संविधान भी ।
लगभग डेढ़ घंटे मीटिंग में देश के कई मुद्दों पर चर्चा हुई । काँग्रेस अध्यक्ष ने इंडिया में शामिल होने के लिये स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है और कहा यह एकता काँग्रेस के लिए नहीं देश को बचाने के लिए है ।
सूत्रों के मुताविक बीआरपी चीफ मौर्य ने बदायूँ और वहाँ की जनता के प्रति बहुत ही चिंतित है । मीडिया से बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह गठबंधन बदायूँ की सीट को छोड़कर है । बदायूँ की जनता के प्रति हमारा विशेष लगाव है । बदायूँ को बीजेपी मुक्त करना हमारा पहला दृढ़ संकल्प है । इसीलिए अखिलेश यादव से लेकर राहुल गांधी को तत्काल तक इस पर विचार करने की जरूरत है ।