संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गगहा थाने अन्तर्गत ग्राम आशापार में कुछ लड़के रविवार रात में सम्मत जलाने हेतु गोबर का उपली और लकड़ी इकट्ठा कर रहे थे। उसी में कुछ लड़के कबीरा गाए जिसपर गांव के ही छोटेलाल गुप्ता उम्र लगभग 50 वर्ष ने दौड़ाया जिससे लड़के सब भागने लगे तभी अचानक छोटेलाल गुप्ता गिर पड़े जिससे उन्हें गम्भीर चोटे आई। परिजन तत्काल प्रभाव से पीड़ित को सीएचसी गगहा लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पाकर तत्काल थाना प्रभारी गगहा दीपक कुमार सिंह और सी ओ बांसगांव मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया गया। मृतक की तीन लड़कियां और एक लड़का है जिसमें छोटी बेटी की शादी 24 अप्रैल को होना बताया जा रहा है। मृतक आटो रिक्शा चलाकर अपना जीवकोपार्जन चलाता था तथा बेटा कहीं अन्य प्रदेश में कमाता था। मौत की सूचना मिलते ही वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा, अभी किसी ने इस प्रकरण पर कोई तहरीर नहीं दिया है फिलहाल गगहा पुलिस इस मामले पर नजर लगाए हुई है।