ब्यूरो रिपोर्ट – हरेन्द्र यादव, गोरखपुर
गोरखपुर | उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना ने खूब कहर बरपाया. कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में वैक्सीनेशन का अहम रोल है. ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार आज वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए राज्य में आज मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया जिसके तहत आज 20 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किये जाने का लक्ष्य रखा गया था.
उत्तर प्रदेश ने आज कोरोना वैक्सीनेशन में एक नया रिकार्ड बनाया है. यहां आज 21 लाख से अधिक वैक्सीनेशन हो चुके हैं. अभी तक एक दिन में किसी भी प्रदेश में 21 लाख से ज्यादा टीकाकरण नहीं हुए थे. बता दें कि ये मेगा वैक्सीनेशन अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है.
यूपी ने कोरोना वैक्सीनेशन में देश में इतिहास रच दिया. उत्तर प्रदेश टीके के पांच करोड़ से अधिक डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. अभी टीकागणना जारी है. देर रात तक अंतिम आंकड़ें सामने आएंगे. प्रदेश भर में वैक्सीनेशन अभियान को लेकर काफी जागरूकता दिखाई दी. लोग अपने-अपने घरों से निकलकर नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर गए और कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई.