जैस पब्लिक स्कूल के बच्चों को मिला रिजल्ट, खुशी से झूम उठे बच्चे।
रिपोर्ट : राजेश गुप्ता,
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत जैस पब्लिक स्कूल केशवपुर अंजान शहीद में अभिनंदन एनुअल रिजल्ट डिसटीब्यूशन सेरिमनी का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मिर्जा महफूज बेग प्रबंधक जैस पब्लिक स्कूल व शिब्ली इंटर कालेज आजमगढ़ व प्रधानाचार्या रोजीना रहमान मिर्जा नासिर बेग ,डायरेक्टर मिर्जा असद बेग अध्यापकगण जहांगीर,आमिर हमजा,आतिफ आलम,ओबैद रहमान,सुनील कुमार,नीतीश मिश्रा,बुशरा , अरीसा, आऐसा, अदीबा, यासमीन,दीपिका देवबंशी,मीरा प्रजापति,आदि लोगों ने भव्य रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरूआत की । इसके बाद मिर्जा महफूज बेग ने अभिनंदन स्वरूप मंच से अपनी बातो के द्वारा उपस्थित स्कूल के विद्यार्थियों व अभिवावको को संबोधित करते हुवे। सभी कक्षाओं में मेधावियों को उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने पर सम्मानित किया गया ।
विद्यालय के प्रबंधक मिर्जा महफूज बेग ने नए सत्र 2024-25 के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी और और बच्चों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर जिम्मेदार नागरिक बनकर देश सेवा करने की प्रेरणा दी । उन्होंने खासकर कक्षा 10 व 11 के वालों बच्चो को अपना अपना लक्ष्य तय करें और भविष्य की शुरुवात करें ।
उन्होंने यह भी कहा की विद्यालय परिवार आप सभी के साथ है और सभी बच्चो के अभिवावकों के भी साथ और हाथ की जरूरत है ।जितना हम सोचते है उतना आप भी सोचिए तभी बच्चों का भविष्य उज्वल होगा । उनकी इस प्रेरणा दायक बातों को सुन कर उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजाईं तालियों के गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय गूंज उठा ।