रकहट के लाल की नाइजीरिया में मौत

गोरखपुर

रकहट के लाल की नाइजीरिया में मौत

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गगहा, गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र ग्राम ,रकहट निवासी हरिशंकर पाण्डेय उम्र 44 वर्ष रोजी रोटी की तलाश में नाइजीरिया चले गये जहां एक कम्पनी में मैकेनिक इंजिनियर के रूप में काम करते थे। धीरे-धीरे उन्होंने परिवार के लोगों का ख्याल रखते हुए परिवार के साथ वहीं शिफ्ट हो गये हर रोज अपनी मां बाप भाईयों का हालचाल लेते रहते थे। अपने पिता से जल्द इंडिया आने का आश्वासन दिए थे अचानक मंगलवार की शाम करीब 6 बजे को फोन की घंटी बजी परिजन फोन उठाए तो उधर से हरिशंकर की मौत की सुचना दी गयी सुचना मिलते ही घर का चुल्हा बुझ गया लोगों में यह विश्वास ही नहीं हो रहा था की हरिशंकर जो प्रतिदिन हम लोगों का हालचाल लेते थे अब वह इस दुनिया में नहीं है। परिजन वहां रह रहे शुभचिंतकों व रिश्तेदारों से सच्चाई पता करने के लिए फोन मिलाते रहे वहां बताया गया की कम्पनी मे नया व्वायलर लगाया गया था उसी का निरीक्षण कर रहे थे तभी अचानक भ्रष्ट हो गया जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। हरिशंकर चार भाइयों में तीसरे नंबर के थे शव लाने के लिए उनके बड़े भाई माधव पाण्डेय जरूरी कागजात पूरा कर लिए अब शनिवार की शाम शव गोरखपुर एअरपोर्ट पर पहुचेंगा जहां से परिजन शव लेकर घर चले आएंगे और उसी दिन बड़हलगंज मुक्तिपथ पर दाह संस्कार किया जाएगा।