थाईलैंड से आते ही कोलकाता एयरपोर्ट पर दबोचा गया, फर्जी पासपोर्ट वाला अभियुक्त
संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गगहा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने जारी कराया था लुकआउट नोटिस
गोरखपुर। गोरखपुर जनपद में गगहा थाने क्षेत्र का युवक फर्जी दस्तावेज तैयार कर गलत नाम पता का पासपोर्ट प्राप्त कर विदेश जाने वाला आरोपी पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है।
आरोपी युवक गगहा थाने अन्तर्गत ग्राम सीयर निवासी रामेश्वर कुमार को कोलकाता एयरपोर्ट पर जहाज से उतरते ही दबोच लिया गया। उसे गिरफ्तार करने के लिए गगहा गोरखपुर पुलिस टीम कोलकाता के लिए रवाना हो चुकी है।
बताया जाता है कि आरोपी रामेश्वर कुमार यादव पर अगस्त 2023 में ही मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया था तथा वह विदेश में उस समय काम कर रहा था।
एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बीते दिनों ऐसे मामलो में लुक आउट जारी कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने इस प्रकार के सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए पुलिस चौकन्ना हो गई थी जिसका पहला उदाहरण मंगलवार को पुलिस विभाग को मिल रहा है।
बताया जाता है कि गगहा निवासी रुद्र प्रताप सिंह ने 25 अगस्त 2023 को गगहा थाने में रामेश्वर कुमार यादव पर कूट रचित तरीके से दस्तावेज तैयार करने तथा जालसाजी करने का मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस के जॉच में पता चला कि 18 मई 2023 में गगहा क्षेत्र के सीयर निवासी रामेश्वर पुत्र मुन्नीलाल, माता सुदामी देवी पासपोर्ट संख्या R 8878586 जारी हुआ था।
रामेश्वर कुमार पुत्र मुन्नीलाल यादव , माता सुदामी देवी पत्नी रिंकी यादव का पासपोर्ट संख्या W 0643518 जारी हुआ था।
पुलिस जॉच में पता चला कि सीयर में रामेश्वर कुमार पुत्र मुन्नीलाल यादव, माता का नाम सुदामी देवी पत्नी रिंकी यादव का नाम पता का व्यक्ति रहता है। फिर पता चला कि उसने अपना नाम बदलकर राम ईश्वर पुत्र मुन्नीलाल यादव नाम से बनवा लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जॉच में जुट गई थी, लेकिन आरोपी विदेश में था। पुलिस ने इस प्रकरण में लुक आउट नोटिस जारी किया था। जिसके बाद आरोपी को एयरपोर्ट आथा रटी की जॉच में पकड़ लिया गया।
*लुक आउट नोटिस 19 केस में जारी हुआ है*
9 जनवरी 2024 को एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने जिले के साउथ इलाके में कई थानों में पंजिकृत मुकदमें फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में पासपोर्ट एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की। पता चला है कि बड़हलगंज, गोला, गगहा, बेलीपार, खजनी इत्यादि थानों में वर्ष 2022 तथा 2023 में दर्ज 19 मामलों में पुलिस विवेचना अभी तक लंबित चल रहा है।
*गलत तरीके से पासपोर्ट बनवाकर विदेश चले गए* जालसाजों के विरूद्ध लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। इसमें केवल गगहा पुलिस को कामयाबी मिली है। कोलकाता एयरपोर्ट पर जहाज से उतरते ही एक वांछित आरोपी पकड़ में आ गया है, उसे लेने के लिए गगहा पुलिस की टीम भेजी गई है।
*डॉक्टर गौरव ग्रोवर एसएसपी*