बिना ग्रील लगी खिड़की के रास्ते बैंक में घुसे चोर,चोरी का प्रयास

उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

संवाददाता, नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


गगहा थाना क्षेत्र के करवल मझगांवा चौराहे पर दो मंजिला भवन में संचालित बड़ौदा यू पी ग्रामीण बैंक में विना ग्रील लगी खिड़की के रास्ते बाथरूम में चोर घुसे और उसकी सिटकनी तोड़कर बैंक के अंदर घुस आए लेकिन चोरी करने में असफल रहे। शनिवार की सुबह स्वीपर जब बैंक पर झाड़ू लगाने पहुंचा तो बैंक के अन्दर ताला टूटा हुआ देखकर इसकी सुचना बैंक प्रबंधक को दी। बैंक प्रबंधक ने इसकी सूचना गगहा पुलिस व अपने उच्चाधिकारियों को दी। सुचना मिलते ही एस पी दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी वांसगांव,थाना प्रभारी गगहा बैंक पर पहुंचे और छानवीन की ।
बैंक की दिवाल में लगी खिड़की में अब तक ग्रील नहीं लगा था जिसका चोरों ने फायदा उठाया और आसानी से बैंक में दाखिल हो गये संयोग अच्छा रहा की चोर स्ट्रांग रूम का ताला नहीं तोड़ पाए। बैंक मैं लगे सायरन या तो खराब हो गये हैं या तो वह निष्क्रिय हैं किसी भी विषम परिस्थितियों में वह बजता नहीं। और सबसे बड़ी बात शुक्रवार की शाम 6 बजे बैंक बन्द कर जाते समय सी सी कैमरे को भी बन्द कर दिया गया था आखिर बैंक बन्द होने के बाद बैंक में लगे सी सी कैमरे को क्यों बन्द किया गया जो सवालिया निशान उठा रहा है चोरो को बैंक की लोकेशन की पूरी जानकारी थी बैंक दो मंजिलें पर स्थित है अगल बगल लोगों के घर हैं लेकिन फिर भी उसे पता था कि वाथरूम के पास लगी खिड़की में ग्रील या फाटक नहीं लगा है जिसका चोरों ने फायदा उठाया। बड़ौदा यू पी बैंक करवल मझगांवा में लगे सी सी कैमरे को शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे बन्द कर दिया गया था जिससे चोरों की कोई फुटेज नहीं आयी आखिर किसने सी सी कैमरा बंद किया और क्यों जब सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे की रात्रि में अहं भुमिका होती है।