बदायूँ लोकसभा प्रत्याशी आर पी मौर्य ने दिया नया नारा-“मैं किसान हूं,लड़ सकता हूं,लड़ा सकता हूं।”

उत्तर प्रदेश राजनीति लखनऊ समाचार

बदायूँ: जनता के दम पर ईमानदारी से चुनाव मैदान में उतरे बीआरपी चीफ श्री मौर्य जी के अनुसार उन्होंने बदायूँ की जनता की शक्ति की वास्तविक पहचान की है, उनकी जरूरतों को गहराई से समझा और जाना है।गुलाम प्रत्याशी का करो बहिष्कार।आजाद सांसद अबकी बार ।।के नारे के साथ साथ अभी हाल में एक और नारा जोड दिया है। वह है।मैं, किसान हूं, लड़ सकता हूं, लड़ा सकता हूं।यह नारा आम किसानों से जुड़ा हुआ है और बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है । साथ ही साथ बदायूं के किसान भाई बहन इसे बहुत पसंद भी कर रहे है ।अपना पूर्ण विश्वास जताते हुए श्री मौर्य ने कहा कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नही, बदायूं के भविष्य का चुनाव है। आजादी से अब तक जितने भी सांसद बने है चाहे वे किसी पार्टी से क्यों न रहे हों, उन्होंने बदायूं की जनता के साथ धोखा किया है। शोषण किया है व्यापार किया है। इस्तेमाल किया हैं।

बदायूं की जनता इनसे थक चुकी है। अब परिवर्तन और क्रांति के मूड में है। श्री मौर्य की निष्ठा और लगन को भली भांति जानती है। जो घोषणा पत्र उन्होंने बदायूं को दिया है वह किसी और प्रत्याशी की क्षमता और सोच से परे है। उनका दावा है कि इस बार भारी बहुमत से जिताकर अपनी एकता और शक्ति का परिचय देगी और बदायूं के सर्वांगीण विकास में खुलकर साथ देगी ।।