शुचिता, निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराये परीक्षा……अपर जिलाधिकारी।

अमेठी

 

अपर जिलाधिकारी ने 6 अगस्त को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड् की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी 04 अगस्त 2021, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) एसपी सिंह ने जनपद में आगामी 06 अगस्त को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड् की तैयारियों के सम्बन्ध में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट व परीक्षा ड्यिटी में लगाये गये अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुये निर्देशित किया कि 06 अगस्त को संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड् की परीक्षा जनपद के 9 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न करायी जायेगी। परीक्षा के दौरान ड्यिटी में लगाये गये जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा को शुचिता, निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायेगें। केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा ड्यूटी में लगाये जाने वाले कक्ष निरीक्षक के रूप में किसी संदिग्ध व्यक्ति की ड्यूटी न लगायी जाये। परीक्षा के दौरान यदि किसी कक्ष निरीक्षक द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बरती जायेगी तो सम्बन्धित कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 मीटर की परिधि में आने वाली फोटो स्टेट एवं इलेक्ट्रानिक की दुकानें बन्द रखी जायेंगी, परीक्षा के दौरान केन्द्र पर कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर प्रवेश नही करेगा इस पर विशेष निगरानी रखी जाये। ड्यूटी में लगाये गये कक्ष निरीक्षक भी परीक्षा के दौरान अपने पास मोबाइल नही रखेगें। अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल का शत् प्रतिशत अनुपालन किया जाये, किसी भी परीक्षार्थी को बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र में अनुमति न दी जाये। परीक्षा के दौरान जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सुचारू ढंग से सम्पन्न करायेगें। सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा-144 लागू रहेगी। बैठक में सीओ गौरीगंज गुरमीत सिंह ने कहा कि परीक्षा को निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु थानाध्यक्ष, मोबाइल टीम के साथ लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सम्पन्न करायेगें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बीएड की परीक्षा 9 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी जिसमें प्रथम पाली 9:00 से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2:00 से 5:00 तक आयोजित होगी। जिसमें कुल 6964 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *