यू पी यूथ आई कान अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए अंशुमान

उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय समाचार

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर के दक्षिणांचल में स्थित गगहा विकास खंड के ग्राम पंचायत टिकरी गांव के होनहार अंशुमान को डिजिटल मीडिया  द्वारा आयोजित किए गए पूर्वांचल के विशाल अवार्ड शो में अंशुमान को गोरखपुर जिले के तेजी से उभरते सितारे के रूप में सम्मानित किया गया, अंशुमान शुक्ल के बाबा संस्कृत महाविद्यालय में प्रवक्ता पद पर थे पिता आशुतोष शुक्ला किसान तथा माता गृहिणी हैं लेकिन इनके चाचा विनय कुमार शुक्ल एक अच्छे युवा कवि हैं जिनकी प्रेरणा से आज अंशुमान चार चांद लगा रहे हैं। अभी हाल ही में आयी पंचायत वेब सीरीज में बम बहादुर के किरदार निभाने वाले अंकुर मौर्य जैसे उभरते सितारों में अंशुमान कोभी सम्मानित किया गया,इस अवसर पर गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद भोजपुरी के मेगा स्टार रवि किशन शुक्ला, यूट्यूबर व पत्रकार बिहार के लाल मनीष कश्यप,एम एल सी धर्मेंद्र सिंह,विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ल, प्रख्यात कवि गोरखपुर के लाल दिनेश बांवरा, निलोत्पल मृणाल, रोहित शर्मा नवांकुरों का मनोबल बढ़ाते रहे। गगहा के लाल अंशुमान माता विंध्यवासिनी के दरबार में हर वर्ष हाजिरी लगाने जाते है और अपने भजनों से पूरे प्रदेश में अपनी माटी का नाम रोशन कर रहे हैं। अंशुमान युवा कलाकारों को साथ लेकर अपनी एक टीम “अंशनाद द बांड” को चलाते है जो शहर दर शहर अपने सूफी और लोकगीत प्रस्तुति के लिए जानी जाती है।