विद्युत विभाग के स्टोर व वर्कशाप का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

अमेठी उत्तर प्रदेश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज 132 विद्युत उपकेंद्र परिसर में बने विद्युत विभाग के स्टोर तथा वर्कशॉप का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टोर में मौजूद संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी ली, स्टोर कार्यालय में विद्युत पोल, तार व ट्रांसफार्मर आदि सामानों की उपलब्धता के लिए लगे बोर्ड का निरीक्षण किया साथ ही स्टोर के एसडीओ डीआर सिंह से मौजूद संसाधनों के बारे में पूछताछ की। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्टोर में मांग और आपूर्ति में अंतर का ब्यौरा भी लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों द्वारा नलकूप कनेक्शन के लिए किए गए आवेदनों की स्थिति और उस आवेदन पर कर्मियों द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी ली तथा लंबित आवेदनों को अविलंब निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का निरीक्षण किया वहां पर मौजूद कर्मियों से ट्रांसफार्मर की क्षमता, मेंटेनेंस का तरीका, ट्रांसफार्मर फुकने के कारणों के बारे में जानकारी ली साथ ही ट्रांसफॉर्मर रिपेयर तथा फाइनल टेस्टिंग की पूरी प्रक्रिया का गहनता से निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत संजय गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।