गांव गांव चलाया जाएगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय समाचार
  • 014 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान ।
  • 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान।

ब्यूरो प्रमुख- राधेश्याम, आजमगढ़,  उत्तर प्रदेश


सगड़ी/आजमगढ़| अजमतगढ़ ब्लॉक पर गुरुवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण को लेकर सहायक विकास अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण बैठक का आयोजन समस्त सफाई कर्मियों आशाओं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं ग्राम प्रधानों के साथ की गई। जिसमें समस्त कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान के तहत गांव में साफ सफाई सहित गांव गांव प्रत्येक घरों को जाकर साफ सफाई अभियान चलाते हुए संचारी रोग नियंत्रण के बारे में जागरूक करने की जानकारी देने को कहा गया ।

इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए सुभाष चंद्र शर्मा सहायक विकास अधिकारी अजमतगढ़ ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण एवं स्वच्छता अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान में यदि किसी कर्मचारी के द्वारा लापरवाही बरती गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी । दौरान उन्होंने पांच गांव के सफाई कर्मियों का पेरोल पर हस्ताक्षर करने से ग्राम प्रधान व सचिव को मना कर दिया। करण की जब उन गांव में सफाई कर्मियों द्वारा लापरवाही बरते हुए साफ सफाई नहीं की जा रही थी। वहीं संचारी रोग नियंत्रण के तहत बैठक करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर ने कहा किसंचारी रोग नियंत्रण के तहत अभियान चलाया जाना है जिसके तहत प्रत्येक गांव में साफ सफाई करते हुए गंदगी को हटाते हुए गांव के लोगों को जागरूक करना है जिससे कि बरसात व अन्य से जनित रोग जो फैलते हैं उनसे बीमारियां फैलने से रोकने के लिए साफ सफाई अभियान चलाया जाना काफी महत्वपूर्ण है ।जहां कूलर में पानी जल जमाव नाली घास फूस गंदगी आदि को साफ सफाई कर कर वह कूड़े एकत्रित न होने दें जिससे की बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। इस दौरान स्वच्छता अभियान चलाया जाना है जो 14 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रत्येक गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही साथ 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण दस्तक के तहत जागरूकता अभियान चलाए जाने व उन पर नियंत्रण करने के उपाय सुझाए गए ।इस दौरान खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा बीसीपीएम कुसुम राव ग्राम प्रधान यशवंत सिंह सोनू ग्राम प्रधान अरुण कुमार श्रीवास्तव बाल विकास परियोजना अधिकारी उमेश चंद पांडे सहित अन्य लोग मौजूद थे।।