गोरखपुर| दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर में शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर बीएससी गणित संवर्ग द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के अन्तर्गत मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया l कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्राचार्य ने शहीदे आजम भगत सिंह के भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा करते हुए विद्यार्थी में उत्साह का संचार किया तथा भविष्य में उनके विचारों एवं इसकी उपयोगिता पर चर्चा किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्राचार्य ने नवागत विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा कॉलेज के नियम एवं परम्परावो से अवगत कराया l कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग के प्रभारी डॉ. सूरज कुमार शुक्ल ने किया तथा आभार ज्ञापन कंप्यूटर साइंस के प्रभारी डॉ. पवन कुमार पाण्डेय ने किया l
कार्यक्रम में डाॅ. आर. पी यादव (मुख्य नियंता), डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. हरिशंकर गुप्ता, डाॅ. अजेय तिवारी, डाॅ. अनुपमा श्रीवास्तव, रामपाल मौर्य, मुदित दुबे,आनंद मिश्रा सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।