घरों और दुकानों में भरा पानी, करोड़ों रुपये का नुकसान

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
  • मुख्यमंत्री महोदय एक नजर खजनी कस्बा की तरफ यहां के जनता और व्यापारियों की आपसे है काफी उम्मीद

खजनी।गोरखपुर बारिश से व्यवसायियों को हुआ करीब एक करोड़ का नुकसान खजनी कस्बे में पिछले 2-3 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने व्यवसायियों को बड़ा नुकसान| मूसलाधार बारिश से खजनी कस्बे सहित गली-मोहल्लों की सड़कों के साथ लोगों के घरों, मकान-दुकानों में भी अधिक पानी भर गया। इससे लोगों के घरों का सामान बर्बाद हो गया और व्यापारियों को भी करोड़ों का नुकसान हुआ है।

बताते चलें भारी बारिश के कारण खजनी कस्बा जलमग्न हो गया| स्थानीय लोगों ने अपना दर्द बताया खजनी कस्बा में नाला न होने के कारण दुकान व मकान में बड़ी मात्रा में गंदा पानी घुस गया। इससे हम सभी व्यापारियों के साथ अन्य लोगों का करोड़ों रुपये का सामान बर्बाद हो गया। जब चुनाव आता है तो सभी पार्टी के नेता लोग आते हैं और आश्वासन देते हैं कि हमको वोट दीजिए और विजय बनाए क्षेत्र  कस्बे में विकास की गंगा बहा देंगे लेकिन जब जीत जाते हैं तो विकास तो नहीं होता है लेकिन घरों और दुकानों में गंदा पानी घुसने से नुकसान सहित गंभीर बीमारियों की चपेट में आने का डर लगा रहता है।

व्यापारियों ने बताया मुख्यमंत्री बनने के बाद हम सभी को विश्वास था की इस क्षेत्र का विकास होगा लेकिन खजनी क्षेत्र में कुछ भी नहीं हुआ जब भी बारिश का समय आता है तो दुकान सहित घरों में गंदा पानी भर जाता है। और हम सभी लोग बाध्य होकर घर और दुकान से पानी निकालते हैं जिससे हम सभी व्यापारियों का भारी नुकसान होता है।एक नजर सीएम साहब इधर भी हम सभी का कल्याण हो जाएगा