ग्राम-कुसुली में लगा एक-दिवसीय श्रमिक चौपाल

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारीमंडल गोरखपुरउत्तर प्रदेश

चौरी चौरा, गोरखपुर : चौरी चौरा के विकास खंड सरदारनगर के ग्राम कुसुली के पंचायत भवन पर दातोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार)  के क्षेत्रीय निदेशालय गोरखपुर द्वारा एक दिवसीय श्रमिक चौपाल सामाजिक संस्था श्रवण सामाजिक एवं वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में लगाया गया । जिसमें ग्राम सभा कुसुली के पंचायत भवन में भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री ई श्रम योगी, ई श्रम कार्ड, नेशनल करियर सर्विस, आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) , अटल पेंशन योजना,  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को बताया गया एवं सैकड़ों लोगों का सरकार के विभिन्न योजनाओं में निःशुल्क पंजीकरण किया गया । कार्यक्रम में प्रमोद कुमार (शिक्षा अधिकारी) सरस्वती देवी (ग्राम प्रधान- प्रतिनिधि) विश्वजीत जायसवाल (संस्था सचिव) संतलाल (ग्राम प्रधान- प्रतिनिधि) मृत्युंजय कुमार पासवान (सामाजिक कार्यकर्ता) मुन्ना खान (सामाजिक कार्यकर्ता) इत्यादि पदाधिकारी एवं आम जनता मौजूद थी ।