प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रिय मित्र और देश के वरिष्ठ नेता श्री रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक संवेदनशील पोस्ट साझा करते हुए कहा, “श्री रामविलास जी गरीबों के सशक्तिकरण और एक मजबूत, विकसित भारत के निर्माण के प्रति पूरी तरह समर्पित थे। मैं भाग्यशाली हूँ कि इतने वर्षों तक उनके साथ निकटता से काम किया। उनकी राजनीतिक समझ की मुझे आज भी गहरी कमी महसूस होती है।” श्री रामविलास पासवान जी को उनके योगदान, गरीबों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और देश के विकास में उनकी भूमिका के लिए सदैव याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री की यह श्रद्धांजलि न केवल उनके नेतृत्व की सराहना है, बल्कि उनके अविस्मरणीय योगदान की याद भी दिलाती है।