राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालक वर्ग हैण्डबाल प्रतियोगिता का आज दूसरे दिन डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में किया गया आयोजन

अमेठी खेल समाचार

संवाददाता- महावीरअमेठी

अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 में प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालक वर्ग हैण्डबाल प्रतियोगिता 06 नवम्बर 2024 को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित की गयी, उक्त प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस को अतिथि के रूप में तहसील अमेठी के उपजिलाधिकारी आशीष सिंह उपस्थित रहे। इस क्रम में उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में दो टीमों (टीम-ए व टीम-बी) के मध्य खेले गये मैचों में आजमगढ़ मण्डल ने 17-15 से बस्ती मण्डल, अयोध्या मण्डल ने 20-05 से कानपुर मण्डल, आजमगढ़ मण्डल ने 15-10 से प्रयागराज मण्डल, देवीपाटन मण्डल ने 15-09 से गोरखपुर मण्डल, अयोध्या मण्डल ने 23-16 से मुरादाबाद मण्डल, लखनऊ मण्डल ने 20-05 से गोरखपुर मण्डल, अलीगढ़ मण्डल ने 18-05 से झांसी मण्डल, वाराणसी मण्डल ने 18-08 से बस्ती मण्डल, आगरा मण्डल ने 12-03 से कानपुर मण्डल, लखनऊ मण्डल ने 13-09 से बरेली मण्डल, मिर्जापुर मण्डल ने 13-08 से झांसी मण्डल तथा लखनऊ मण्डल ने 21-11 से देवीपाटन मण्डल को पराजित किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान अर्न्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक परमेन्द्र सिंह, तौहीद खान, संयुक्त सचिव उ0प्र0 हैण्डबाल संघ अमित पाण्डेय, उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ एवं शमीम अहमद ने प्रतियोगिता में आये हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया तथा प्रतियोगिता के आयोजन में निर्णायक के रूप में प्रेम प्रकाश, संदीप राय, पंकज यादव, रणविजय त्रिपाठी, उज्ज्वल, जितेन्द्र शर्मा व गोविन्द निषाद ने महत्वपूर्ण भूमिका रही।